रावण के पुत्र अतिकाय का लक्ष्मण ने  किया वध

सी एल गौर रायसेन

रायसेन। श्री रामलीला महोत्सव के चलते रविवार को रामलीला मैदान में स्थानीय कलाकारों द्वारा रावण के पुत्र अतिकाय वध की लीला का मंचन किया। लीला प्रस्तुति के अनुसार और राम लक्ष्मण के बीच यूद्ध होता है जिसमें लक्ष्मण जी के हाथों से अतिकाय का बध कर दिया जाता है। रामलीला मेला मे प्रतिदिन दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही है जैसे-जैसे रामलीला के प्रसंग आ रहे हैं, वैसे ही रामलीला भी चरम पर पहुंच रही है।  इधर रामलीला मैदान में जिधर देखो उधर दर्शकों की भीड़ नजर आती है मैदान में लगे झूलों के आसपास सैकड़ों की संख्या में
 लोग झूलों का आनंद ले रहे हैं।  मेले में मिष्ठान भंडार से लेकर जनरल सामग्री की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने में आ रही है दोपहर से ही रामलीला मेले में दर्शकों की काफी चहल-पहल नजर आती है रायसेन की रामलीला ऐतिहासिक होने के कारण दूरदराज क्षेत्रों तक जानी जाती है यहां की रामलीला में मंच के अलावा कलाकारों द्वारा मैदानी मंचन किया जाता है जिसे देखने के लिए दर्शक काफी संख्या में मेला स्थल पर पहुंचते हैं। श्री रामलीला मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी 7 जनवरी को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रावण वध किया जाएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही है। रावण वध के मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी  को आमंत्रित किया गया है।  उन्होंने शहर सहित आसपास के सभी ग्रामीण धर्म प्रेमियों से प्रतिदिन रामलीला मेले में आकर रामलीला देखने एवं धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।

न्यूज़ सोर्स : सी एल गौर रायसेन