रायसेन। प्रदेश के साथ ही जिले में भी 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो रहा है। बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सभी सत्र स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने जिले के 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन कराने की अपील माता-पिता, अभिभावकों से की है।
 एक जनवरी से देश के 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण के लिए https://www.cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। सभी पात्र बच्चों के परिजन से आग्रह है कि टीकाकरण के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएँ। प्रदेश के साथ ही जिले में भी 3 जनवरी से 15-18 वर्ष आयु के किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होगा। एक जनवरी से कोविन एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गया है। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उसके पहले हुआ है, वे सभी वैक्सीनेशन के लिए पात्र हैं।

न्यूज़ सोर्स : जिला जनसंपर्क कार्यालय रायसेन