रायसेन। नेहरू युवा केंद्र रायसेन ब्लाक बेगमगंज मे खेल युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र (बेसिक कम्प्यूटर) का शुभारंभ किया गया।  जिससे की युवाओ को रोजगारोमुखी हो सके ओर साथ ही कोर्स पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया जवेगा। आज दिनाक 01 जनवरी 2022 को इसका शुभारंभ किया गया जिसके मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह ठाकुर अधिवक्ता एवं युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत देनिक भास्कर व्यूरों चीफ कृष्णा यादव विशिष्ट अतिथि तथा  जिनकी अध्यक्षता प्राप्त हुई राजेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व सेनिक एवं रघुराज सिंह ठाकुर अटल विहारी बाजपेय विश्व विधालय ब्लाक बेगमगंज संचालक उपस्तीत रहे।  कार्यक्रम का संचालन एनवाईवी बकील राजपूत के द्रारा किया गया जो की  कार्यक्रम के शुभारंभ मे माँ सरस्वती जी की पूजन अर्चना के पश्चात अतिथियों का स्वागत पूल मालाओ ओर तिलक चन्दन से किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुई सभी अतिथियों से  प्रशिक्षतियो को उध्वोधन प्राप्त हुआ जो की युवाओ के विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन करने की अवश्यकता बताया ओर इस मुहिम को जन जागरण से आंगे बड़ाने का प्रयास करना चाहिय। जिसमे सियावास यूथ क्लब के मेम्बर राहुल ठाकुर , कृष्णा दाँगी ,अदित्य अहिरवार, भूपेंद्र ठाकुर एवं एनवाईवी अशोक अहिरवार तथा प्रशिक्षार्थी भी उपस्तीत रहे ततत उपरांत कम्प्युटर लेब का उदघाटन किया गया तथा प्रशिक्षतियों द्रारा प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया।

न्यूज़ सोर्स : Indiacitynews. com