सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायसेन की शाखा सांची अंतर्गत वित्तीय साक्षरता सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कृषक सेवा सहकारी समिति सलामतपुर द्वारा  ग्राम पंचायत बागोद के बरौला गांव और तिजालपुर गांव में शुक्रवार व शनिवार को वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया गया। संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी ने बताया कि संस्था क्षेत्र के सभी गांवों में क्रमवार तरीके से शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी मुहिम में बरौला और तिजालपुर गांवों क्षेत्र के सभी कृषकों की बैठक आयोजित की गई थी। शिविर में कृषकों को बैंक संबंधित बचत योजना, सावधि बचत योजना, एटीएम कार्ड संचालन, केवायसी, कालातीत ऋण, चालू ऋण आदि के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि संस्था अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में शिविर 6 जनवरी 2 बजे से शाम 5 बजे तक बागोद गांव में, 7 जनवरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तिजालपुर गांव में, 10 जनवरी 2 बजे से शाम 5 बजे तक मेढ़की में, 11 जनवरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शाहपुर में, 12 जनवरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मुडियाखेड़ा में, 17 जनवरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कचनारिया में, 18 जनवरी दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक सुनारी गांव में व 19 जनवरी को रातातलाई गांव में आयोजित किए जाएंगे। इसमें बैंक अधिकारियों सहित समिति अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। वहीं किसानों ने सहकारी बैंक की इस पहल को सराहनीय बताया है। और कहा है कि इन शिविरों के माध्यम से हमें घर बैठे ही सहकारी बैंकों के योजनाओं की पूरी जानकारी उपलब्ध हो रही है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान सलामतपुर