साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची में विकास के नाम पर एक ओर सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद में दूसरी ओर करोड़ों रुपए की लागत से बनी सीसी रोड बिना हिचकिचाए हुए जेसीबी से तहस नहस करने की कवायद भी शुरू हो चुकी है नगर परिषद को सबसे अधिक आय देने वाली हेडगेवार कालोनी के लोग चलने से भी मुश्किल में पड़ते दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार इस ऐतिहासिक नगरी में शासन पेयजल की समस्या से नगर को निजात दिलाने विश्व बैंक की मदद से करोड़ों रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया गया इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत नगर वासियों को घर घर चौबीस घंटे पानी उपलब्ध हो सकेगा । इसके अंतर्गत हेडगेवार कालोनी में mpudc के अंतर्गत व्यवस्था जुटाई जा रही है बताया जाता है यहां से पानी व्यवस्थित किया जाकर प्रदाय किए जाने की योजना है इस योजना के तहत जल प्रदाय हेतु प्रोजेक्ट द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है इस पाइप लाइन बिछाने के लिए हेडगेवार कालोनी की करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड को जेसीबी मशीनों से बेरहमी से खोदने का काम जारी है जिससे सीसी रोड मिट्टी से पटकर रह गई है इतना ही नहीं कालोनी वासियों को आने जाने में भी समस्या खड़ी कर दी गई है वहीं करोड़ों रुपए की लागत से रोड को तहस-नहस कर दिया गया है जबकि यह वही हेडगेवार कालोनी है जहां से नगर की सबसे अधिक आय इसी कालोनी से होती है परन्तु इस कालोनी की सड़कों को पाइप लाइन बिछाने के नाम पर शासन के करोड़ों रुपए की लागत का बंटाधार किया जा रहा है इस मामले में जब उपयंत्री नगर परिषद अचल शिवहरे से बात की गई तो उन्होंने कहा जहां भी खुदाई कार्य किया जायेगा वह प्रोजेक्ट पुनः निर्माण कार्य कर पूरा करेगा । वैसे तो नप को स्वयं अपने नगर की सुध लेने की फुर्सत नहीं मिल पाती जिसका खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ता है । इस मामले में इनका कहना है।।यह कार्य जो प्रोजेक्ट कर रहा है हमने पहले ही सुनिश्चित किया है कि जो भी तोड़फोड़ अथवा खुदाई की जायेगी वह प्रोजेक्ट तैयार कर देगा । नगर वासियों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी ।यह प्रोजेक्ट नगर में घर घर पानी पहुंचाने का कार्य कर रहा है ।नीरज शर्मा सीएमओ सांची

न्यूज़ सोर्स : देवेंद्र तिवारी साँची