साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीन टीका दिया गया ।नायब तहसीलदार ने निरीक्षण किया तथा वैक्सीनेशन से सुरक्षित रहने के कारण बताये।
जानकारी के अनुसार आज से नगर के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार कोराना की तीसरी लहर से सुरक्षित रहने के लिए 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीन टीका दिया गया नगर के कन्या विद्यालय को बच्चों के वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गौरीशंकर अहिरवार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सांची की टीम ने विद्यालय पहुंच कर वैक्सीनेशन किया । वैक्सीनेशन का जायजा लेने अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती नियति साहू नप अधिकारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे इस अवसर पर श्रीमती साहू ने वैक्सीनेशन टीम से जानकारी ली तथा विद्यालय के प्राचार्य से 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि सभी सुनिश्चित उम्र के बच्चों को वैक्सीन टीका दिया जाये इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित पालकों से भी अपील की गई कि कोविड की तीसरी लहर से सुरक्षित रहने के लिए सभी लोग अपने निश्चित उम्र के बच्चों को वैक्सीन टीका अवश्य लगवाये उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम से भी जानकारी ली । इस अवसर पर उन्होंने नगर के गणमान्य लोगों से भी अपील की अधिक-से-अधिक बच्चों को वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें साथ ही उन्होंने कहा जो लोग वैक्सीनेशन से छूट गये है उन्हें भी वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया जाये । इस अवसर पर नगर के पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल तथा विनोद साहू भी उपस्थित थे ।

न्यूज़ सोर्स : देवेंद्र तिवारी साँची