बिलासपुर । पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा एवं शांता फाउंडेशन   के संयुक्त तत्वावधान में तोरवा सिंधु भवन में 24 मई से 13 जून तक समर कैंप आयोजित किया गया। इन 21 दिनों में बच्चों को 21 दिनों तक डांस, सुंदर हैंडराइटिंग एवं ड्राइंग व जुड़ो कराटे का प्रशिक्षण दिया गया । 14 जून को समर कैंप के समापन अवसर पर सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनराज आहूजा, डॉ ओम माखीजा, किशोर गेमनानी, मोतीलाल गंगवानी, डॉ संतोष गेमनानी, डॉ अशोक मेहता, दिनेश जोतवानी व चंचल सलूजा थे। कार्यक्रम में बच्चों ने समर कैंप में मिली सीख का अनुभव साझा किया। समर कैंप मैं प्रशिक्षण दे रहे टीचरों का सम्मान मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर किया गया। समाजसेवी गौ सेवक नीरज गेमनानी ने कहा है समाज के बच्चे सीखने की अवस्था में होते हैं बच्चे गीली मिट्टी होते हैं हम जैसी शिक्षा देंगे वह वैसे ही ढल जाएंगे इसलिए हर साल बच्चों को उचित शिक्षा मिले इसलिए कैंप का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सृष्टि सिंह एवं अंशुमन शर्मा ने किया नीरज गेमनानी ने अंत में सभी अतिथियों बच्चों शिक्षकों वह प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग हेतु सभी का आभार जताया कार्यक्रम को सफल बनाने में शांता फाउंडेशन से डी.विनीता राव, रूपाली पांडे, अशुभम पांडे, जसमीत सिंह टूटेजा, तेजस राजपूत, शौर्य कश्यप का विशेष योगदान रहा।